लैन्सडाउन-होटल और रिजाॅर्ट बनाने के नाम पर अवैध तरीके से काटे जा रहे हैं बेसकीमती साल के पेड़

लैन्सडाउन क्षेत्र में होटल और रिजाॅर्ट बनाने के नाम पर अवैध तरीके से काटे जा रहे हैं बेसकीमती साल के पेड़

लैन्सडाउन वन प्रभाग के विलासु क्षेत्र में साल प्रजाति के काटे गये हरे भरे पेडों की खंूठों व जडों को जहां खोदकर निकालकर ठिकाने लगाने की बात प्रकाश में आयी है वहीं कई पेडों की जडों व खूंठों को जेसीबी से दबाकर यहां मैदान बनाया गया है वहीं बेस कीमती साल प्रजाति के पेडों को काटने की बात सूबे के वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत तक पहुंच गयी है वहीं अपने को बचाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने आनन फानन में विलासु पहुंचकर मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया है जिसमें रेंज के अधिकारियों से लेकर अन्य कर्मी शामिल बताये गये हैं वहीं दूसरी ओर उपजिलाधिकारी लैन्सडाउन को भी उक्त सन्दर्भ मे ंजानकारी मिलने पर उन्होने तहसीलदार लैन्सडाउन को उक्त प्रकरण पर स्थल का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है पर बडा सवाल यह कि जब जेसीबी से पेड के खूंठो व जडो़ का दबा दिया गया हैं और पूरे क्षेत्र को जहां साल प्रजाति के पेड खडे थे को मैदान बनाया गया है अब ऐसे मे ंअधिकारी कर्मचारी अपने को बचाने के लिए कौन सा नया खेल खेलते हैं यह भी आने वाले दिनों में पता चल जायेगा। वही सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया गया है कि लम्बे समय से यहां पेड कटान का क्रम जारी था उन्होने कहा कि यदि कार्य को रोककर जेसीबी से दबाई गयी जडों का खुदान किया जाय तो कुछ न कुछ अवश्य हकीकत सामने आयेगी अब देखना यह है कि पूरे मामले को लेकर वन महकमा तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन कौन सी करवट लेता है।