टिहरी बाँध की कार्यकारी हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कम्पनी में कार्यरत 215 मजदूरों को हटाये जाने से आक्रोश…
अरुण नेगी,जागो उत्तराखण्ड,टिहरी
टिहरी जिले के कोटी कालोनी के समीप खाण्डखाला में स्थितहिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंम्पनी में काम करने वाले 215 कर्मचारियो और मजदूरो को बिना नोटिस के अचानक हटाने पर 215 कर्मचारियो और मजदूरो ने खाण्डखाला में कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कहा कि यदि तत्काल उन्हे अगर काम पर वापस नही लिया गया,तो टिहरी बाँध में चल रहे पम्पस्टोरेज प्लांट का काम को रूकवा देंगे,इस कम्पनी ने उन 215 कर्मचारियोव मजदूरो को हटाया है,जिन्होने टिहरी बाँध को बनाने में अपना सब कुछ जल,जंगल,जमीन तक का त्याग कर दिया है,आज कम्पनी ने उन्ही कर्मचारियों को हटाकर बेरोजगार कर दिया है,जबकि कम्पनी का काम अभी 50 प्रतिशत भी नही हुआ है,कम्पनी के अधिकारियो ने पूरे आफिस के बाहर पुलिस तैनात करके छावनी में तब्दील कर रखा हे कि ताकि 215 कर्मचारी या मजदूर आफिस में ना घुसें और अधिकारियो से ख़ुद को हटाये जाने का जबाव ना पूछे, कम्पनी के अधिकारी हटाने के बारे में कर्मचारियो को अभी तक कोई जबाव भी नहीं दे रहे हैं,कर्मचारियों ने कम्पनी के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि जो कर्मचारी ऑफिस में काम कर रहे हैं उनको नहीं हटाया जा रहा है,जबकि ऑफिस में कामकरने वाले कर्मचारी ज्यादा रखे गए हैं,हिंदुस्तान कम्पनी द्वारा कम्पनी में काम करने वाले स्थानीय मेहनती कर्मचारियों के साथ भेदभाव करके हटाया गया है,हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंम्पनी के एजीएम बी एस राठौर का कहना है कि कर्मचारियों को नियमानुसार हटाया गया है,जब उनसे पूछा गया कि आपकी कम्पनी ने जिन लोगों को हटाया है,उसका आधार और कारण क्या था तो वे कोई स्पष्ठ जवाब नहीं दे पाये…