आईएमए पासिंग आउट परेड :306 जैंटेलमेन कैडेट बने भारतीय सेना का हिस्सा ..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है,हर छह महीने बाद होने वाली भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में इसकी झलक देखने को मिलती है,आइएमए से कुल पासआउट होने वाले 306 भारतीय कैडेटों में राज्य के सहयोग का स्तर 19 कैडेटों के साथ छह प्रतिशत से ऊपर है।
राज्यवार आंकड़ा कुछ इस तरह है..
प्रदेश-कैडेट
उत्तरप्रदेश-56
हरियाणा-39
बिहार-24
राजस्थान-21
उत्तराखंड-19
हिमाचल प्रदेश-18
महाराष्ट्र-19
दिल्ली-16
पंजाब-11
मध्य-प्रदेश-10
केरल-10
तमिलनाडु-09
जम्मू-कश्मीर-06
कर्नाटक-07
पश्चिम बंगाल-06
आंध्र प्रदेश-06
तेलंगाना-05
मणिपुर-04
झारखंड-04
चंडीगढ़-04
गुजरात-04
असम-02
उड़ीसा-01
मिजोरम-01
सिक्किम-01
(दो कैडेट नेपाल के हैं)
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भव्य परेड की सलामी ली,इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी उपस्थित थे,आज की भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद 306 कैडेट बतौर अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन जाएंगे। साथ ही मित्र देशों के 71 कैडेट भी पास आउट होकर अपने-अपने देशों की फौज का हिस्सा बनेंगे।