आग के कारण जिंदा जलकर हुई 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत

0
162

 

विकासनगर। कॉलेज रोड़ स्थित एक गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से पीछे स्थित मकान में रह रहे एक 47 वर्षीय व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। मृतक सुमित बजाज उर्फ राजा पुत्र स्वर्गीय जनक राज बजाज की कॉलेज रोड पर दुकान और पीछे घर है। दुकान किराए पर दी हुई है। जिसे मदीना बस्ती निवासी अजीम चलाते हैं, जो यहां अजा किड्स वियर के नाम रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करते हैं। रविवार की शाम को आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से लपटें उठती देखी। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। किसी तरह दुकान का शटर खोला गया। दमकल और पुलिसकर्मी आग बुझाते हुए किसी तरह अंदर पहुंचे। जहां पीछे के हिस्से में स्थित एक कमरे में सुमित बजाज का जला हुआ शव बरामद हुआ। आग से दुकान में रखा सामान भी बर्बाद हो। सुमित बजाज स्कूल वैन चलाते थे। दुकान को किराए पर दिया हुआ था। चौकी प्रभारी बाजार अर्जुन गुसाई ने बताया कि आग किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजू ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here