टीम “नई पहल नई सोच” की अगुवाई में संगलाकोटी में घन्टे भर से कम समय में ही लगाये गये 500 शहतूत के पेड़..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टीम “नई पहल नई सोच” की अगुवाई में आज संगलाकोटी में 500 शहतूत के वृक्ष लगाने का लक्ष्य पूरा हुआ,जोकि एक रिकार्ड है,500 पेड़ एक ही जगह पर रोपित कर आने वाले वर्षों में युवाओं के लिए स्वरोजगार के बीज बो दिये गये हैं,जो आने वाले एक वर्ष में ही स्वरोजगार का पर्याय बन कर खड़े हो जायेंगे
इस पहल से पूरी मछलाड़ घाटी को एक पहचान और नाम भी मिलेगा,इस अवसर पर के क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक पुष्कर जोशी,युवा समाजसेवी विकास पांथरी के नेतृत्व में चौन्दकोट युवा संगठन के समाजसेवी युवा ,फील गुड की आधारशिला रखने वाले सुधीर सुन्दरियाल और महिला समूह हलूणी की महिलायें और क्षेत्र के जन सरोकारों से जुड़े समाजसेवी भास्कर द्विवेदी कार्यक्रम की धुरी के रूप में मौजूद थे
आज भले ही टीम नई “पहल नई सोच” एक मिनट में पाँच सौ पेड़ लगाने के विश्व रिकार्ड से चूक गयी, लेकिन टीम के हौसलें बुलन्द हैं और सभी युवाओं को इस पहल से पर्यावरण संरक्षण और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए बहुत बड़ा आत्मबल भी मिला है।