एनसीसी को शिफ़्ट किये जाने को लेकर हिन्डोलाखाल में आन्दोलन तेज,विधायक कण्डारी का फूँका पुतला..
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी गढ़वाल के हिंडोलाखाल में स्थानीय जनता ने एनसीसी को शिफ्ट किए जाने के विरोध में जबरदस्त झुलूस प्रदर्शन किया, इसमें स्थानीय विधायक विनोद कण्डारी के खिलाफ भी भारी जनाक्रोश दिखा
स्थानीय जनता द्वारा विधायक कण्डारी का पुतला दहन भी किया गया, पुतला दहन करने वालों में अधिकतर महिलायें थी,इससे पहले उन्तीस जुलाई को स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमण्डल एनसीसी को हिंडोलाखाल से पौड़ी शिफ्ट न करने के सम्बन्ध में वार्ता करने मुख्यमन्त्री से मिलने भी गया था
परन्तु उससे कोई सकारात्मक हल नहीं निकल पाया,प्रतिनिधिमण्डल ने आरोप लगाया कि विधायक विनोद कण्डारी व उनके समर्थकों ने पूरे प्रतिनिधिमण्डल को मुख्यमन्त्री से नहीं मिलने दिया व कुछ लोगों के साथ धक्का मुक्की भी की गयी
स्थानीय जनता ने जाहिर कर दिया है कि वह एनसीसी के बदले किसी और चीज़ पर समझौता नहीं करने वाले,आन्दोलन को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख जयपाल पंवार ने कहा कि यदि सरकार ने मांगे नहीं मानी,तो पन्द्रह अगस्त से वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे ।