हड़कंप: स्टर्डिया फैक्ट्री कैंपस में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी…

0
32

एम्स रोड पर आवास विकास कॉलोनी से सटी स्टर्डिया फैक्ट्री कैंपस में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई। न्यायालय में विवाद के चलते फैक्ट्री को सीज किया गया था। जिस कारण अग्निशमन विभाग के वाहन भीतर नहीं पहुंच पाए। फायर कर्मी दीवार फांदकर आग बुझाने की कोशिश में है।

स्टर्डिया फैक्ट्री का कारखाना परिसर और आवासीय परिसर पिछले दो दशक से न्यायालय के आदेश पर सीज कर दिया गया था। परिसर में काफी घनी झाड़ियां उग आई है। गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे कैंपस के भीतर झाड़ियां में अचानक आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप लिया कि तेज हवा के साथ यह आग पूरे कैंपस में फैलती चली गई। शिवाजी नगर जो समीप ही बसा है, यहां पूरा इलाका धुएं के गुबार से ढक गया है। बगल में आवास विकास कॉलोनी की आबादी को भी खतरा मंडराने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here