पौड़ी के गुमखाल के पास रावत परिवार का रिसोर्ट दिखा रहा रोजगार की ख़ूबसूरत राह..

0
399

पौड़ी के गुमखाल के पास रावत परिवार का रिसोर्ट दिखा रहा रोजगार की ख़ूबसूरत राह..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

https://youtu.be/MgMa0qi0C

उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में सरकार भले ही रोजगार को पैदा करने को धरातल पर कोई ठोस काम नहीं कर पा रही हो,मगर फिर भी कई ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हें पहाड़ से प्यार है औऱ वे ख़ुद ही पहाड़ में रोजगार की अलख जगाये हुये हैं,ऐसे ही व्यक्ति है दिल्ली विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री के प्रोफ़ेसर के पद से रिटायर्ड प्रोफ़ेसर रावत जी और उनके डॉक्टर पुत्र यश रावत जी,यश रावत जी कुछ साल पहले एक अनोखी बीमारी के चलते चलने फ़िरने से लाचार हो गये ,लेकिन पहाड़ में रोजगार पैदा करने और स्थानीय लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाएं मुहैया कराने का उनका जुनून कम नहीं हुआ,पेश है गुमखाल के पास रावत जी के “एस्ट्राव्यू”रिसोर्ट से रिवर्स पलायन की एक प्रेरणादायक खूबसूरत तस्वीर..

visit @www.astrevue.com

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here