रामपुर तिराहा काण्ड के “समय साक्ष्य” प.महावीर शर्मा को राज्य गठन के 19.. साल बाद आखिरकार सम्मान..

0
526

रामपुर तिराहा काण्ड के “समय साक्ष्य” प.महावीर शर्मा को राज्य गठन के 19.. साल बाद आखिरकार सम्मान..
जागो ब्यूरो रिपार्ट:

उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की कभी न भूल सकने वाली घटना “रामपुर तिराहा काण्ड”के “समय साक्ष्य” प.महावीर प्रसाद शर्मा को जन संवाद समिति,उत्तराखण्ड द्वारा कल देहरादून के नगरनिगम सभागार में सम्मानित किया गया,उत्तराखण्ड में शहीदों की चिंताओं पर रोटी सेकनी वाली बेशर्म सरकारों ने उत्तराखण्ड बनने के उन्नीस साल बाद भी प.शर्मा जी को सम्मानित करना जरूरी नहीं समझा !ऐसे में जन संवाद समिति,उत्तराखण्ड द्वारा प.शर्मा जी को सम्मानित करने हेतु उत्तराखण्ड का आम जन मानस, जन संवाद समिति के प्रति हृदय से कृतज्ञ महसूस कर रहा होगा,दरअसल रामपुर तिराहा शहीदी स्थल पर 01 अक्टूबर 1994 की काली रात के प्रत्यक्षदर्शी पंडित महावीर शर्मा राज्य आंदोलन के इतिहास पुरुषों में से हैं,इस महान व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमन्त्री मुलायम सिंह यादव की तानाशाही को चुनौती देते हुये,उस रात उत्तराखण्ड की माँ -बहनो को बचाने का पुरजोर प्रयास किया और तमाम दवाबो के बावजूद सीबीआई के समक्ष घटना के साक्ष्यों को पूरी ईमानदारी से रखकर शहीदों और आंदोलनकारियों को न्याय दिलानी की कोशिश तो की ही, बाद में इस शहीदी स्थल के निर्माण हेतु अपनी एक बीघा जमीन भी दान कर दी ,मगर अहसान फरामोश सरकारें सब कुछ भूल गयी “जागो उत्तराखण्ड” ने कुछ वर्ष पूर्व जब इस ऐतिहासिक तथ्य को जाना तो वर्तमान सरकार से प.शर्मा जी को वह सम्मान दिलाने की भरसक कोशिश की जिसके वे हक़दार हैं,मगर नतीजा शिफ़र ही रहा,प. महावीर शर्मा उत्तराखण्ड से बाहर के एक मात्र व्यक्ति भी हैं जिनका राज्य निर्माण में इतना बड़ा योगदान है,जिसे भुला देना राज्य आन्दोलन के शहीदों को भुला देने जैसा है,जन संवाद समिति द्वारा आयोजित इस जनगीत संध्या और सम्मान समारोह में जन गीतों और जन सरोकारों से जुड़े गजेन्द्र नौटियाल के निर्देशन में नाटक “पाणि की गाणी” का भी मंचन भी किया गया,तो जन सरोकारों से जुड़ी शेरो -शायरी ने भी श्रोताओं को बांधे रखा,संस्था द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर करगेती,लोक गायक व अध्यक्ष,दिल्ली सरकार के गढ़वाली,कुमाऊँनी, जौनसारी भाषा संस्थान,हीरा सिंह राणा,जनकवि बल्ली सिंह चीमा,शिक्षक सतेंद्र भण्डारी,रंगकर्मी राम प्रसाद उनियाल ‘अनुज’,होमियोपैथी चिकित्सिका एवं समाज सेविका शबाना अंसारी और शिक्षक मनोज चौहान को भी समाज हित में विशेष योगदान करते हेतु सम्मानित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प.महावीर शर्मा जी और विशिष्ट अतिथि यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ.राजेन्द्र डोभाल थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जन संवाद समिति उत्तराखण्ड के अध्यक्ष बच्चीराम कौंसवाल जी ने की,साथ ही राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी,रवीन्द्र जुगरान सहित जनसरोकारों से जुड़े कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1362403367116418&id=90930342575975

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here