दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे सीएम धामी, मंडी का किया औचक निरीक्षण…

0
24

Uttarakhand News: सीएम धामी फुल एक्शन में है। वह लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहे है। देहरादून आईएसबीटी के बाद सीएम धामी शुक्रवार देर सांय अचानक खटीमा पहुंच गए। यहां पहुंच कर वह सीधे खटीमा मंडी पहुंच गए। जहां उन्होंने औचक निरीक्षण क दौरान अधिकारियों को  जरूरी दिशा निर्देश दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मंडी समित के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने अधिकारियो क़ो साफ निर्देश देते हुए कहा कि हमारे यहां जितने भी धान क्रय के केंद्र हैं वहां पर धान को सही से तौला जाना चाहिए और उसकी खरीद भी होनी चाहिए।

सीएम ने इस दौरान धान की नमी नापने वाली मशीन को भी चेक किया। उन्होंने कहा कि हमने सभी अधिकारियों को सुनिश्चित करने कहा है कि हमारे प्रदेश के जो भी धान है उसे पूरा तौला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व हुई अतिवृष्टि के कारण धान में जो नमी आ रही है, उसके लिए भी जल्दी कोई हल निकाला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here