आम आदमी पार्टी का राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

0
109

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी हरिद्वार जोन कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में बताया कि पार्टी उत्तराखंड में 2022 के विधान सभा चुनावों की सभी 70 सीटों  पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है। जिसकी घोषणा स्वयं पार्टी के राष्टीय संयोजक एवम मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल ने की है।
जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि पार्टी द्वारा डेढ़ महीने पहले आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में एक सर्वेक्षण कराया था, जिसके नतीजों से उत्साहित होकर आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड को कर्मभूमि बनाने का मन बनाया है। उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही पार्टियों से परेशान है और बेहतर विकल्प चाहती है. जो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है और इसे उत्तराखंड की जनता भी भलीं-भांति समझती है।
प्रदेश में आम आदमी पार्टी का चुनाव उसके कार्यकर्ता नहीं बल्कि जनता लड़ेगी। पार्टी को  दिल्ली में उत्तराखंडी आबादी से भरपूर समर्थन मिलता रहा है और वही समर्थन उत्तराखंड में भी मिलेगा। उत्तराखंड में इस समय तीन सबसे बड़े मुद्दे हैं. रोजगार की कमी से पैदा हुआ पलायन, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और सरकारी स्कूल-कॉलेजों में अच्छी शिक्षा का अभाव है और ये सभी जानते है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इन्हीं को दुरुस्त कर जनता का दिल जीता है.। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी वही प्रयोग दोहराएगी. इसके साथ ही हर गांव की पहुंच में एक मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएगा.बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए स्थानीय संसाधनों से जोड़कर स्वरोजगार और छोटे कारोबार को बढ़ावा दिया जायेगा। जिला सचिव अनिल सटी ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा भी एक बड़ी समस्या है. आम आदमी पार्टी की सरकार आपदा नियंत्रण पर काम करने के लिए पहले मूल समस्याओं को हल करेगी, जैसे अनियंत्रित विकास, अवैध कब्जे ,भ्रष्टाचार और प्रकृति से खिलवाड़। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी, जन आन्दोलन के सहारे  चुनाव लड़ेगी। जनता ही सर्वोपरि होगी। चुनावों में जनता ही प्रमुख चेहरा होगी। दिल्ली में जिस तरह जनता ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को दरकिनार कर विकास को चुना। उसी तरह उत्तराखंड में भ्रष्टाचार, कुशासन से त्रस्त जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, अनिल सती विधानसभा प्रभारी हरिद्वार शहर, ओपी मिश्रा, मंजू सिंह, अर्जून सिंह, पवन कुमार उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here