मन को आनंदित करता पौड़ी के पास घुड़दौड़ी में “आनन्द हिमालय रिसोर्ट”..

0
791

मन को आनंदित करता पौड़ी के पास घुड़दौड़ी में “आनन्द हिमालय रिसोर्ट”..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी नगर से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित जी बी पंत घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप “आनन्द हिमालय रिसोर्ट” पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहा है ,यहाँ के स्थानीय युवा हिमांशु जो कोट ब्लॉक के कठूड़ गाँव के लोकप्रिय सामाजिक सरोकारों से जुड़े कुलवीर रावत “कुल्लू भाई” और पूर्व प्रमुख ब्लॉक प्रमुख कोट चाँदनी रावत के सुपुत्र हैं द्वारा इसे संचालित किया जा रहा है,जहाँ एक ओर कोरोना संक्रमण के कारण लाखो उत्तराखंडी युवा अपना रोजगार गँवा कर वापस आये और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं,वही इस युवा ने छोटी सी उम्र में बड़ा हौसला रखते हुए उन युवाओ के लिए एक मिशाल पेश की है जो पहाड़ो से रोजगार न होने का बहाना बनाकर बड़े शहरों को चले जाते है,अभिषेक ने हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेन्ट में स्नातक की डिग्री ली है और एम बी ए की पढ़ाई के साथ_साथ इस व्यवसाय को संचालित करने की जिम्मेदारी भी निभा रहे है ,पौड़ी नगर में जिस तरह से वाहन पार्किंग की समस्या लगातार बनी रहती है,उसका एक बेहतरीन विकल्प यहाँ मिल सकता है ,आपको बता दे आने वाले कुछ वर्षों में यहाँ से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर देवप्रयाग के निकट सौड़ में एक रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है,जिसके कारण यहाँ पर्यटकों की आवाजाही अधिक होना संभावित है,यहाँ से मुख्य आकर्षण वृहद हिमालय दर्शन के साथ-साथ अलकनंदा नदी के दर्शन किए जा सकते हैं ,साथ ही डेस्टिनेशन वेडिंग/ शादियों, पार्टियों और कॉन्फ्रेंस पर्यटन के लिए भी यह एक बेहद मुफ़ीद लोकेशन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here