राज्य आन्दोलन की जन्मभूमि पौड़ी से “आप”ने राज्य आंदोलनकारियों के हक़ की आवाज़ को किया बुलन्द..

0
232

राज्य आन्दोलन की जन्मभूमि पौड़ी से “आप”ने राज्य आंदोलनकारियों के हक़ की आवाज़ को किया बुलन्द..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आज 2 जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की जन्मभूमि पौड़ी नगर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य आंदोलनकारियों के हक़ की आवाज़ की बुलन्द की,उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में हमारे शहीदों और आंदोलनकारियों का बलिदान अविस्मरणीय रहा है,लेकिन भाजपा ने आंदोलनकारियों के अधिकारों पर लगातार चोट की है।आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में दिये जा रहे आरक्षण का जो मामला वर्ष 2011 से उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में चल रहा था,लेकिन भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और लचर पैरवी के कारण उच्च न्यायालय ने मार्च 2018 में उस आरक्षण को निरस्त कर दिया।उत्तराखण्ड सरकार को इस आदेश को निष्प्रभावी करने के लिए विधानसभा में कानून बनाना चाहिए था,लेकिन सरकार ने ऐसा न करके आंदोलनकारियों के हक को मारा है,दूसरी तरफ चोर दरवाजों से अपनों को लगातार नौकरी दी जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी,सेक्टर प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी,संगठन मन्त्री अब्बल सिंह,विधानसभा महिला अध्यक्ष रीना नेगी,वरिष्ठ कार्यकर्ताओं आदि के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने स्थानीय कलक्ट्रेट परिसर में प्रदेश भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी कर जबरदस्त प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य आन्दो-लनकारियों को न्याय दिलाने हेतु मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन भी प्रेषित किया।आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकर्ता प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में आज भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ इसी तरह का विरोध प्रदर्शन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here