“आप” उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों की बदहाली की पोल खोलने के लिये चला रही “सेल्फी विद स्कूल कैंपेन”..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों की बदहाली पर लगातार सवाल खड़े कर रही है,जिसको लेकर भाजपा हालांकि आमने सामने मुकाबले से बच रही है,लेकिन उसके मंत्रियों की बयानबाजी जारी है,पिछले दिनों राजधानी देहरादून के आईआरडीटी ऑडोटोरियम में शहरी विकास मन्त्री मदन कौशिक,दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामन्त्री मनीष सिसोदिया के केजरीवाल मॉडल और त्रिवेन्द्र रावत मॉडल पर बहस की चुनौती से पीठ दिखा गये, लेकिन अब त्रिवेन्द्र सरकार के शिक्षा मन्त्री अरविंद पाण्डेय, दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में कई जगह स्कूल दिल्ली के स्कूलों से भी बेहतर हैं!इसकी पोल खोलने के लिये आम आदमी पार्टी ने “सेल्फी विद स्कूल” कैंपेन शुरू की है,जिसमें आपको अपने इलाके के बदहाल स्कूल की सेल्फी/वीडियो मोबाइल नम्बर-8800026100 पर व्हाट्सअप करना है,प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष दिगमोहन नेगी और प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने इस कैंपेन के अलावा और कई मुद्दों पर पौड़ी में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये।