“जागो उत्तराखण्ड” स्वायत्त सहकारिता समूह पौड़ी “माल्टा” को बनायेगा आर्थिकी का जरिया…

0
557

“जागो उत्तराखण्ड” स्वायत्त सहकारिता समूह पौड़ी “माल्टा” को बनायेगा आर्थिकी का जरिया…

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

क्‍या आप जानते हैं,औषधीय गुणों से भरपूर माल्‍टा इस पृथ्‍वी का सबसे सेहतमंद फल है,यह बात औषधीय सर्वे में भी पुष्‍ट हो चुकी है, प्रतिदिन महज एक गिलास माल्टा का जूश रोज सेवन कर खुद को काफी दुरुस्‍त रखा जा सकता है,माल्टा नींबू प्रजाति का खुशबूदार एंटी ऑक्सीडेंट और शक्तिवर्धक फल है,इसका रस ही नहीं बल्‍की छिलका भी कारगर है,माल्टा के सेवन से जहां त्वचा चममदार रहती है,वहीं दिल भी दुरुस्त रहता है,बाल मजबूत होते हैं,माल्टा के सेवन से गुर्दे की पथरी दूर होती है,चिकित्सक पथरी के रोगियों को माल्टा का जूस पीने के सलाह देते हैं,भूख बढ़ाने,कफ कम करने,खाँसी जुकाम में यह कारगर होता है, माल्टा के छिलके से स्तर कैंसर के घाव ठीक होते हैं,छिलके से तैयार पाउडर का प्रयोग करने से त्वचा में निखार आता है,छिलके से तैयार तेल बहुत फायदेमंद है,माल्टा उच्च कोलस्ट्रोल,उच्च रक्तचाप,प्रोस्टेड कैंसर में असरदार होता है,दिल का दौरे में भी फायदेमंद होता है,लेकिन दुर्भाग्यवश उत्तराखण्ड राज्य सरकारों की अनदेखी से विगत एक दशक के बीच माल्टा उत्पादन में जबरदस्त कमी आई है,पुराने माल्टा के पेड़ लगभग समाप्ति पर हैं,काश्तकार हताश हैं। माल्टा के नाम पर काश्तकारों के साथ जो हुआ उसे लेकर मायूसी छाई है,जिसके चलते आज तक वीवीआईपी जिले पौड़ी में एक भी माल्टा उत्पादक,माल्टा उत्पादन से आत्मनिर्भर नहीं बन सका, सरकार आज से मात्र तीन साल पूर्व इसके प्रति सजग हुयी और इस सजगता का आलम ऐसा कि तीन वर्ष पूर्व का ही क्रय मूल्य चल रहा है,जबकि बाजार में माल्टा की मांग बढ़ती जा रही है, यदि सरकार और विभाग ने कुछ किया होता,तो माल्टा स्वरोजगार का बहुत बड़ा माध्यम बन सकता है,लेकिन माल्टा उत्पादन/काश्तकार को सरकार और विभाग से कोई सहयोग नहीं मिलता है। हालात यह हैं कि संबंधित विभाग द्वारा कोई प्रोत्साहन नहीं मिलने से जनपद पौड़ी में काश्तकारों का मोहभंग हो चुका है,लेकिन इन सबके बीच “जागो उत्तराखण्ड”स्वायत्त सहकारिता समूह की एक नई पहल पर पौड़ी मुख्यालय के काश्तकारों को एक उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है,”जागो उत्तराखण्ड” स्वायत्त सहकारिता समूह के ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तकनीक सदस्य भाष्कर द्विवेदी ने गृह उद्योग के तहत माल्टा का शुद्ध जूस निकालने की पहल की है,जिससे जनपद पौड़ी मुख्यालय के माल्टा काश्तकारों को उनके फलों का शुद्ध जूस और आर्थिक लाभ घर पर ही मिल जायेगा।सर्किट हाउस पौड़ी के आसपास वाले सभी लोग माल्टा जूस बनवाने और माल्टा बेचने हेतु संपर्क करें “जागो उत्तराखण्ड” स्वायत्त सहकारिता समूह मोमेंटो मीट एंड ईट किंगडम सर्किट हाउस पौड़ी गढ़वाल में निम्न मोबाइल नम्बर्स पर सम्पर्क कर सकते हैं।

9718060367
7302741943
9639514135

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here