श्रीनगर बेस चिकित्सालय में ओर्थो सर्जन डॉ टम्टा और नर्सिंग स्टाफ़ के बीच तनाव समाप्त करने को “आप”प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने की पहल..

0
295

श्रीनगर बेस चिकित्सालय में ओर्थो सर्जन डॉ टम्टा और नर्सिंग स्टाफ़ के बीच तनाव समाप्त करने को “आप”प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने की पहल..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

श्रीनगर स्थित बेस चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ और ऑर्थो सर्जन डॉक्टर टम्टा के बीच उत्पन्न हुए तनाव को दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने पहल की है,दरअसल आशुतोष नेगी की माँ विद्या नेगी की अस्पताल में ऑर्थो सर्जरी होनी है,अस्पताल में भर्ती आशुतोष नेगी की माँ विद्या नेगी को घर से लाए हुये गद्दे पर लेटे होने को बदलवाने हेतु डॉक्टर टम्टा द्वारा वार्ड की नर्सिंग असिस्टेंट मुक्ता को कहा गय,नर्सिंग असिस्टेंट ने ऐसा करने से इंकार कर दिया,जिसको लेकर डॉक्टर टम्टा और नर्सिंग असिस्टेंट मुक्ता के बीच तनातनी उत्पन्न हो गयी तथा अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया! आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष ने इस गतिरोध को दूर करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ रावत से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर दोनों पक्षों के गतिरोध को दूर कर अस्पताल की व्यवस्थाएं मरीजों के हित में दुरुस्त करने की मांग की है,जिसको लेकर डॉ रावत ने शीघ्र गतिरोध दूर कर अस्पताल की व्यवस्था सुचारू करने की बात कही है,उम्मीद है कि अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और ओर्थो सर्जन डॉक्टर टम्टा के बीच गतिरोध जल्द दूर हो जाएगा और नर्सिंग स्टाफ अस्पताल में पूर्व की भांति सामान्य कार्य शुरू कर देगा,नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर टम्टा के बीच उत्पन्न गतिरोध की वजह से ऑर्थो सर्जरी के कई जरूरी ऑपरेशन लटक गए हैं,जिससे मरीजों को खासी दिक्कत पेश आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here