लोनिवि में कार्यरत संविदा अवर अभियंताओं ने आर्थिक-मानसिक उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने को मुख़्यमन्त्री से लगायी गुहार..

0
785

लोनिवि में कार्यरत संविदा अवर अभियंताओं ने आर्थिक-मानसिक उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने को मुख़्यमन्त्री से लगायी गुहार..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

लोक निर्माण विभाग में सेवारत संविदा अवर अभियंताओं का बिना विकल्प माँगे स्थानांतरण करने पर अभियंताओं ने रोष जताया है,उन्होंने कहा कि पिछले नवम्बर 2020 से वर्तमान तक का मानदेय उन्हें नहीं दिया गया है,जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं,दूसरी ओर बिना विकल्प माँगे ही उनका स्थानांतरण भी किया जा रहा है,सविंदा अभियंताओं ने अपनी माँगों के समाधान हेतु मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा है।

कनिष्ठ अभियन्ता संविदा उत्तराखण्ड समिति के जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा ने बताया कि पौड़ी जिले में 44 अभियन्ता सेवारत हैं,विभागीय अधिकारियों ने अवर अभियंताओं से बिना विकल्प मांगे ही उनका दूरस्थ इलाकों में स्थानांतरण कर दिया है,जबकि दूरस्थ इलाकों में अल्प मानदेय पर कार्य करने में अभियंताओं को काफ़ी परेशानियाँ हो रही हैं,मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में आशीष,अरुण,अनुज,मोहम्मद आरिफ़,संध्या,रजनी आदि अवर अभियन्ता शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here