आप के पौड़ी,श्रीनगर और चौबट्टाखाल कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में जीत को कसी क़मर..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज रविवार को आम आदमी पार्टी की पौड़ी जिले के तीन विधानसभा पौड़ी,चौबट्टाखाल व श्रीनगर विधानसभा की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने पौड़ी जिले के तीनों विधानसभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ 2022 के चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने के विषय में चर्चा की, जिसमें आज की बैठक में तीनों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,पौड़ी जिले के लोकसभा प्रभारी शिशुपाल रावत,जोनल प्रभारी शशि मोहन कोटनाला, निशांत रौथाण,पौड़ी विधानसभा के पूर्व प्रभारी अब्बल सिंह रावत, मनोहर लाल “पहाड़ी” सोशल मीडिया प्रभारी धीरज सिंह कोली आदि कार्यकर्ता शामिल हुये। रविंद्र सजवान,रणवीर सिंह रावत दिगमोहन नेगी,चंद्रशेखर भट्ट हरीश कोठारी,ताजबर कंडारी आदि मौजूद रहे।प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने कार्यकर्ताओं को दिल्ली में लागू कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया,कि अगर यहां पर हमारी सरकार आती है तो वे दिल्ली से भी बेहतर कार्य करेंगे, वह और लोकसभा के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल रावत ने कहा कि बीजेपी-काँग्रेस से लोग तंग आ चुके हैं,निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी की तरफ लोगों का रुझान है,जिस प्रकार से काँग्रेस-बीजेपी ने आम जनमानस के हित में कोई कार्य नहीं किए इससे जनता बदलाव चाहती है और 2022 में बदलाव के रूप में तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी को देखना चाहते हैं।