गेंद मेले को व्यापक रूप देने की कवायद शुरू:द्वारीखाल प्रमुख राणा ने डांडामण्डी में 30 लाख की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय भवन की रखी नींव..

0
710

गेंद मेले को व्यापक रूप देने की कवायद शुरू:द्वारीखाल प्रमुख राणा ने डांडामण्डी में 30 लाख की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय भवन की रखी नींव..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

न्‍याय पंचायत डांडामण्डी, द्वारीखाल विकासखण्‍ड द्वारीखाल के अन्तर्गत न्‍याय पंचायत स्‍तर पर प्रवासी/स्थानीय क्षेत्रवासियों की समस्‍याओं के निदान एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न विकास कार्यों की समीक्षा एवं जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्‍तर्गत शनिवार को न्‍याय पंचायत डांडामण्डी में जनसंवाद कार्यक्रम और जनसमस्याओं के निराकरण हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया,इस अवसर पर डाडामंण्डी में ऐतिहासिक-सांस्कृतिक महत्व के गेंद मेले के आयोजन स्थल मैदान में 30 लाख की लागत से बनने वाले बहुउद्देश्यीय भवन और मंच की नींव भी रखी गयी,इस अवसर पर बोलते हुये ब्लॉक प्रमुख राणा ने कहा कि अब द्वारीखाल की उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जायेगी और वे स्थानीय जनता के साथ मिलकर इस उपेक्षित क्षेत्र के विकास की लड़ाई का झंडा बुलन्द करेंगे। इस अवसर पर महिला-युवक मंगल दलों के साथ इस दूरस्थ क्षेत्र में जर्जर भवनों के बीच शिक्षा का दीप जलाकर बच्चो को शिक्षित कर रहे शिक्षकों और देश की रक्षा में अपनी पूरी जवानी समर्पित करने वाले फ़ौजी भाइयों को भी सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में सूबेदार मेजर शशि देव और शिक्षक बल्लभ सिंह रावत एवं उमेश सिंह तथा गेंद मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान आदि क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल थे, इसके अतिरिक्‍त कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे समाज के अग्रणी महानुभावों को सम्‍मान चिन्‍ह तथा ग्राम पंचायतों को उपहार आदि का वितरण भी किया गया।इस मौके पर प्रधान बौठा चन्द्रमोहन चौधरी,प्रधान मलेथा रिवन्द्र डोगिरयाल,प्रधान बल्ली श्रीमती ऊषा देवी,प्रधान रिंगगवाडगांव श्रीमती मुन्नी देवी , प्रधान जमेली श्रीमती नीलम देवी, प्रधान जौली आनन्दमणि,प्रधान धारी श्रीमती किरन देवी,प्रधान तोली श्रीमती सीमा देवी,प्रधान दिउसा यशपाल,प्रधान लंगूरी श्रीमती कमलेश्वरी देवी,प्रधान लोषण जगमोहन देवरानी, प्रधान सैंज विकास कुमार, क्षे०पं०स० यशपाल, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती भगवती देवी,राजमोहन सिंह, प्रमोद विन्जोला,भारत सिंह, मस्तान सिंह, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता सेवानिवृत्त शिक्षक गुरू उम्मेद सिंह,जिला पंचायत कुलभूषण, क्षे0पं0 जितेन्द्र, हुक्कम उिनयाल, क्षे0पं0 शिमल्या प्रतिनिधि,समस्त प्रधान गण,समस्‍त महिला मंगल दल, कर्मचारी गण एवं युवक मंगल दल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here