अनन्या नेगी अपनी प्रतिभा से सभी को कर रही प्रभावित..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
मूल रूप से पौड़ी जनपद से ताल्लुख़ रखने वाली कारमन स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा अनन्या नेगी अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सभी का ध्यान आकृष्ठ कर रही है,अनन्या पढ़ाई के अलावा नृत्य,अभिनय और विभिन्न प्रकार की हस्तकला में अभिरुचि रखती है और हर क्षेत्र में अपनी मेहनत के दम पर सभी को प्रभावित कर रही है,इस वीडियो में अनन्या नेगी देहरादून के कारमन स्कूल के कल आयोजित हुये स्पोर्ट्स डे पर अपनी प्रस्तुति दे रही है।