
हरिद्वार । आज के दौर में जहां एक आम आदमी को वोट देने के बाद भी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उनके वोट से जीते नेता,मंत्री,विधायक ऐसे गायब जो जाते हैं जैसे उनको कोई सरोकार ना हो। अगर वो लोग उन दिक्कतों को लेकर अपने स्थानीय विधायकों से मिलना भी चाहते तो उनसे मिल नहीं पाते। ऐसे में अरविंद केजरीवाल एक ऑडियो संदेश के जरिए उत्तराखंड के हर जनमानस से जुड़ रहे हैं। उनका एक मिनट का ऑडियो मैसेज फोन के जरिए जन जन तक पहुंच रहा है। जिसमें वो सबसे पहले कोराना को लेकर हाल चाल पूछ रहे हैं और उसके बाद बताते हैं कैसे उत्तराखंड की तरह दिल्ली में भी कुछ सालों पहले,जनता परेशान थी,हालात बहुत खराब थे,लेकिन जब से आम आदमी पार्टी दिल्ली में आई,दिल्ली में स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़कें सब बेहतर हो गए। बिजली,पानी भी फ्री मिलने से लोग खुश हैं और अब 24 घंटे वहां बिजली रहती। वो अपने इस संदेश के जरिए कहते उत्तराखंड में भी आपको बिजली,पानी फ्री मिल सकती,अच्छी सड़कें बन सकती। स्वास्थ्य और शिक्षा यहां भी दिल्ली से बेहतर हो सकती है। वो उत्तराखंड को बेहतर उत्तराखंड बनाने का आव्हान भी करते।
आप जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि इस मैसेज के जरिए अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के घर-घर तक पहुंचेंगे और जिस तरह दिल्ली मॉडल ने पूरे देश में वाहवाही बटोरी है वैसे ही स्वास्थ्य ,शिक्षा में उत्तराखंड को भी बेहतर उत्तराखंड बनाएंगे। हेमा भण्डारी ने बताया कि हरिद्वार में कुछ लोगों के पास जब अरविंद केजरीवाल जी का ये कॉल आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उनका साफ तौर पर कहना है कि आज के दौर में जहां नेता विधायक जीतने के बाद खुद को इतना बड़ा समझ लेते हैं कि वह जन-जन की पहुंच से बहुत दूर हो जाते वहीं अरविंद केजरीवाल अपने संदेश के जरिए, घर-घर पहुंच रहे हैं और आने वाले समय में जब भी उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे, तो जनता को उम्मीद ही नहीं भरोसा है वो उनको बड़े ही आराम से मिलेंगे। हरिद्वार की जनता में एक खुशी की लहर दौड़ी है।