
गैरसैंण को राजधानी बनाने को चल रहे आन्दोलन को समर्थन देने के लिए गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में 27 मार्च को बन्द…
गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी के व्यापार संघ के आहवान पर पौड़ी रामलीला मैदान में आयोजित नगर के सामाजिक संगठनो, व्यापार एसोसिएशन,बार एसोसिएशन,ठेकेदार एसोसिएशन,रामलीला कमेटी,टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ,जनप्रतिनिधियो, बुद्दिजीवी वर्ग,मातृशक्ति,वरिष्ठ नागरिकों और जागरूक युवाओं की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया,कि गैरसैण को उत्तराखण्ड की राजधानी घोषित करने के प्रस्ताव को सभी की सैद्धान्तिक सहमति है और इस हेतु आन्दोलन चला रहे सहयोगियों को भावनात्मक समर्थन देने के लिए बैठक में सम्मिलित सभी संगठन और आम जनमानस 27 मार्च को अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रख/कार्यो से विरत रहते हुए गैरसैण को राजधानी बनाने को चल रहे आन्दोलन को अपना समर्थन देँगे…VID_20180325_151238


