जागो उत्तराखण्ड एक्सक्लूसिव …
गगवाड़स्यूं घाटी के बहुरेंगे दिन,बनेंगी दो झीलें!
गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी से सटी गगवाड़स्यूं घाटी बेहद खूबसूरत घाटी है, जँहा पर्यटन गतिविधियों और रोजगारपरक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए वर्ष 2006 से एक झील प्रस्तावित है,पूर्व में भी इस झील की डीपीआर बनी पर मामला उस से आगे नहीं बढ़ पाया, अब एक बार फिर झील की डीपीआर का सर्वे और सोइल टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों की उम्मीदों को एक बार फिर पंख लग गए हैं,कि झील बनेगी और वे लोग पर्यटन,मत्स्यपालन और अन्य गतिविधियों से रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे,गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी से हिमालय का बेहद खूबसूरत और वृहद् नजारा दिखाई देता है और गगवाड़स्यूं घाटी में सूर्यास्त का बेहतरीन नजारा ,इस बहुप्रतीक्षित झील का निर्माण कर रहे सिंचाई विभाग से पता चला है कि अब यंहा दो झीलें प्रस्तावित हैं,उम्मीद है अबकी बार यंहा झीलों का निर्माण पूरा होकर रहेगा,स्थानीय लोगों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से “जागो उत्तराखण्ड” से एक बातचीत…