यमकेश्वर में भालू के हमले जारी… सोते वन अधिकारी और जनप्रतिनिधि…
सुदीप कपरवाण,जागो उत्तराखण्ड,यमकेश्वर
यमकेश्वर ब्लॉक के उमड़ा ग्राम निवासी चन्द्रप्रकाश उम्र 59 वर्ष को कल भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया,उन्हें ऋषिकेश के AIIMS अस्पताल में भर्ती किया गया है,हमला तब हुआ जिस समय वह जंगल मे चारा लाने गए थे,उनके चेहरे व शरीर पर गंभीर जख्म है,
एम्स के डॉ० का कहना है कि चोट बहुत खतरनाक है जिसमे एक दो दिन में सर्जरी की आवश्यता होगी,चंद्रप्रकाश ने अकेले भालू से संघर्ष किया व खुद छूट कर भालू को वहां से भगाया,यमकेश्वर में हर माह में कोई न कोई दुर्घटना जंगली जानवरों के हमले की होती रहती है,परन्तु इतना नुकसान होने के पश्चात भी वन विभाग या जन प्रतिनिधि अभी तक न जाने किस बड़ी अनहोनी के इंतजार में है,कि कोई ठोस कदम नही उठा पा रहे हैं?या यूं कहें कि जिस गांव में नुकसान मनुष्य या पशुओं का होता है तो वनाधिकारी या प्रतिनिधि किसी की सुध तक ही लेते?खैर.. लैन्सडाउन वन प्रभाग के डी ऍफ़ओ संतराम और रेंज अधिकारी लालढांग बिन्दरपाल को घटना की सूचना दे दी गयी है..