Great human gesture Orphan girl child adopted

0
361

अनाथ बालिका को गोद लेकर शिक्षित करने की ली जिम्मेदारी..

आज पौड़ी की खातस्यूं पट्टी के राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौंरीखोली(सीकू) की कक्षा सात की अनाथ छात्रा श्वेता पाल,ग्राम कलुण(घण्डियाल)को महिला उजागर समिति के संरक्षक नरेंद्र बिष्ट जी द्वारा गोद लेकर बच्ची की पढाई का संकल्प लिया गया,उन्होंने बच्ची के परिजनोंं से निवेदन किया कि वे बच्ची को हर सुविधा देने की कोशिश करें,जिससे बच्ची पढ़ लिख कर अपने पावों पर खड़ी हो सके,इस अवसर पर महिला उजागर समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती राखी जुयाल,सहायक अध्यापिका श्रीमती विद्यावती चौहान व श्रीमती लक्ष्मी कोहली,खातस्यूं विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह रावत,जेष्ठ प्रमुख बृजमोहन सिंह बिष्ट,ग्राम प्रधान कलुण शशि देवी,ग्राम प्रधान भैसवाड़ा देवेश्वरी देवी, ग्राम शिक्षक प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष सुखदेव सिंह,आँगनबाड़ी कार्यकर्ती सुमन गुसाईं,आँगनबाड़ी सहायिका विधाता देवी, बच्ची के अभिवावक विनोद कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता अरविन्द नेगी व प्रकाश नेगी एवं “जागो उत्तराखण्ड” की टीम उपस्थित थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here