अनंत चतुर्दशी पर भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित

0
99

ऋषिकेश । अनंत चतुर्दशी पर्व पर आज विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया सहित भजन कीर्तन के संग एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को अनंत चतुर्दशी की बधाई देते हुए कहा कि विघ्नहर्ता गणेश भगवान राज्य में  कोरोना से सभी को मुक्ति दे और घर-घर में खुशहाली एवं समृद्धि लाए।
अवगत करा दें कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल 3 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद आज  कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने शासकीय कार्य को निपटाने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों से मुलाकात की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया कि उन सभी के द्वारा लगातार उनके स्वास्थ्य की चिंता की जा रही थी जिस संबंध में कई फोन, मैसेज एवं सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही थी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चतुर्थी तिथि से चतुर्दशी तिथि तक भगवान गणेश की उपासना के लिए गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन  किया जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज खुशी के साथ लोग गणपति बप्पा को अपने घर से विदा करते हैं और साथ ही यह भी निवेदन करते हैं कि वे अगले वर्ष भी उनके यहां आएं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह भास्कर बिजलवान, नगर कार्यवाह राकेश शर्मा, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, अमरीश गर्ग, सरदार बलविंदर सिंह, घनश्याम सैनी, हरिद्वार के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ, राजेश जुगलान, सुमित सेठी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, संजीव विश्नोई, सतपाल सैनी, राजू नरसिम्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here