सिंचाई विभाग खाटलीगाड में दो करोड़ दफ़्न करने को बता रहा उचित,स्थानीय लोगों की सिंचाई मन्त्री और स्थानीय विधायक महाराज से मौका-मुआयाना की माँग..

0
371
सिंचाई विभाग का महाघोटाला -02
सिंचाई विभाग खाटलीगाड में दो करोड़ दफ़्न करने को बता रहा उचित,स्थानीय लोगों की सिंचाई मन्त्री और स्थानीय विधायक महाराज से मौका-मुआयाना की माँग..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट 
बीरोंखाल की खाटलीगाड में दो करोड़ दफ़्न करने को सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सुनील कुमार उचित बता रहे है, अब स्थानीय लोगों ने अपने विधायक और सिंचाई मन्त्री से स्वयं मौके पर आकर जाँच की माँग की है,जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके,इस मामले में स्थानीय ग्रामीण और महिलायें आर-पार की लड़ाई लड़ने मूड में हैं,क्योंकि सिंचाई विभाग के द्वारा धरातल पर जो काम करवाया जा रहा है,वो विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के दावे से कोषों दूर है “जागो उत्तराखण्ड” भी सिंचाई विभाग का भ्रष्टाचार उजागर करने और ग्रामीणों को न्याय दिलवाने की इस लड़ाई में ग्रामीणों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है।
https://youtu.be/8iDeXaZvb-U

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here