जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग देवप्रयाग
बागवान के पास दिल्ली नम्बर की गाड़ी गंगा में डूबी..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,रिपोर्ट:
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागवान,भल्लेगांव के गड़ी बैंड पर कल रात गाड़ी गिरी,गाड़ी नदी में डूब चुकी है कुछ स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुचे तो उनको सिर्फ गाड़ी की नंबर प्लेट ही मिली है,गाड़ी का नंबर DL 8 CAJ 1223 है, एसडीआरएफ रेस्क्यू और खोज अभियान में जुटा हुआ है।