कोरोना लॉकडाउन से पसरे सन्नाटे के बीच उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के मसरी गाँव में आग का ताण्डव..

0
244

कोरोना लॉकडाउन से पसरे सन्नाटे के बीच उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के मसरी गाँव में आग का ताण्डव..

दिलीप कुमार,जागो ब्यूरो,उत्तरकाशी:

उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लॉक के मसरी गाँव में कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉक डाउन के बीच पसरे सन्नाटे के बीच कल शुक्रवार देर शाम आग भयंकर ताण्डव मचा दिया,आग पर बमुश्किल देर रात तक काबू पाया जा सका,अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आग से छः गाय, दो बछडे और आठ मकान पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गये,जबकि अठारह अन्य मकान भी काफ़ी हद तक जल चुके हैं, नेटवर्क विहीन क्षेत्र होने के कारण प्रशासन को इस घटना की जानकारी काफ़ी देर से हो पायी जिसके बाद जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मेडिकल टीम,रेडक्रॉस से खाद्यान्न, टैंट,कंबल बर्तन आदि जरूरी सामान मुख्यालय से भेजने के निर्देश जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को दे दिये हैं,साथ ही जिलाधिकारी ने बताया प्रशासन पीड़ित परिवारों की हर सम्भव मदद करेगा,जरूरी सामान को लेकर भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या ग्रामीणों को नहीं आने दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here