उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, जानें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी…

0
26

उत्तराखंड में शासन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। शासन ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग में सात आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं। जिसके आदेश जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार जिले का एसएसपी बनाया गया है। वहीं हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सूचना के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार की जिम्मेदारी दी गई है।

बताया जा रहा है कि आईपीएस अजय सिंह को बनाया गया हरिद्वार का नया एसएसपी, आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत बने डीआईजी कारागार, आईपीएस आयुष अग्रवाल एसएसपी एसटीएफ , आईपीएस हिमांशु कुमार वर्मा एसपी बागेश्वर, आईपीएस अमित श्रीवास्तव एसपी पुलिस मुख्यालय,आईपीएस प्रमेन्द्र डोभाल प्रभारी एसपी चमोली बनाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here