अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन को जन्मदिवस पर शत-शत नमन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन के जन्मदिवस पर उन्हें शत-शत नमन, श्रीदेव सुमन का जन्म 25 मई 1916 को टिहरी जिले के जौल गांव (चम्बा) में हुआ था, स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्रीदेव सुमन टिहरी रियासत के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे,भारत छोड़ो आंदोलन के वक्त अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें जेल में डाल दिया था,टिहरी राजशाही के खिलाफ आन्दोलन करते हुए श्रीदेव सुमन को कई बार गिरफ्तार किया गया, मई 1941 में टिहरी रियासत ने उन्हें टिहरी सीमा छोड़ने का फरमान जारी किया,लेकिन श्रीदेव सुमन सत्याग्रह आंदोलन करके इस फरमान के खिलाफ खड़े हो गये,इसके कुछ समय बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया,अगस्त 1942 को उन्हें टिहरी में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया, इसके बाद नवम्बर 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान वे आगरा सेन्ट्रल जेल में डाल दिए गये,आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर सभी उत्तराखंडी लोगों ने उन्हें याद किया, स्थानीय काँग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंन्त्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने भी आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके त्याग और बलिदान को याद किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।