बेरोजगारों को रोजगार देगा उत्तराखण्ड का सिंचाई विभाग! ऐसे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन..

0
1631

बेरोजगारों को रोजगार देगा उत्तराखण्ड का सिंचाई विभाग! ऐसे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन..

भाष्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड में स्वरोजगार योजना के तहत पिछले कोविड संकटकाल से सरकारी मदद और जिला प्रशासन की इकाइयों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके युवाओं के लिए पर्यटन,सिंचाई और जलागम मंत्री,विधायक चौबट्टाखाल सतपाल महाराज ने रोजगार का नया साधन ढूंढ निकाला है!अब सभी युवाओं और कोविड-19 के कारण राज्य में लौटे प्रवासियों को सिंचाई विभाग छोटे-छोटे ठेकेदार स्वरोजगार योजना के तहत पंजीकृत करेगा,जिसके सम्बन्ध में पर्यटन,सिंचाई और जलागम मन्त्री उत्तराखण्ड ने स्वयं टीवी चैनल पर आकर बयान दिया है और प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में इस अति महत्वाकांक्षी योजना को प्रमुखता से प्रकाशित प्रसारित किया गया है,सिंचाई विभाग की इस स्वरोजगार योजना में ऑनलाइन/आफलाइन आवेदन के लिए आवेदक को अपने स्थानीय परिवेश के बंजर खेतों और वर्षों से खाली पड़े गाँवों के साथ अपने आसपास की सूखी नदियों पर बाढ़ सुरक्षा दीवारें बनवाने हेतु जानकारी और ग्राम पंचायत का प्रस्ताव देना होगा!पूर्व में नदियों पर बनी नहरें और बाढ़ सुरक्षा दीवारों के पीछे,दोबारा नयी नहरें और बाढ़ सुरक्षा दीवारें बनवाने हेतु भी नियमावली बनायी जाएगी और प्रस्ताव लिए जाएंगे!योजना से ख़ासकर पहाड़ी क्षेत्रों में ठेकेदारी कैसे करें?इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा!बहरहाल आप सबको चेताते चलें कि उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं और संबंधित विभाग और मंत्री जी का ये धांसू फैसला युवाओं को रोजगार के साथ जागरूक मतदाता होने का अहसास जरूर करवा सकता है!अब तो “जागो उत्तराखण्ड”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here