“जागो उत्तराखण्ड” रामनगर ब्रेकिंग…
नज़ाकत अली,जागो ब्यूरो, रामनगर :रामनगर के तेलीपुरा के पास दो दिन पूर्व मिले शव की पहचान रामनगर निवासी अतुल शर्मा के रूप में हुई परिवार ने कपड़ो से की पहचान…
नैनीताल जिले में कानून व्यवस्था चौपट:इन्दिरा हृदयेश,नेता प्रतिपक्ष
दो दिन पूर्व नेशनल हाइवे पर मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त अतुल शर्मा पुत्र सुरेश के रूप में हुई है,मृतक की माँ दो दिन पूर्व अपनी पुत्री के यहां गयी थी ,रविवार को वापसी के उपरान्त मृतक की माँ ने अपनी किरायेदार से अपने पुत्र के बारे जानकारी प्राप्त की तो किरायेदार ने बताया कि दो दिन पहले एक बाइक सवार युवक आया और आपके पुत्र को अपने साथ ले गया,मामले की जानकारी मिलते ही मृतक की माँ ने कोतवाली पुलिस से राफ़्ता किया,पुलिस ने अज्ञात युवक के शव के फ़ोटो दिखाये, जिस पर मृतक की माँ ने कपड़ों से शिनाख्त करते हुये मृतक को अपना पुत्र अतुल शर्मा होना बताया है,मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने मर्डर से जुटे हर पहलू पर जांच शुरू कर दी हैं,बदायूं से अपनी बेटी की ससुराल से वापस लौटी माँ तारा देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी की ससुराल गई हुई थी और बहू अपने एक बच्चे के साथ मायके में थी,घर पर पहुंचने पर पता चला कि बेटा बुद्धवार की रात से वापस नही लौटा है,फिर वह बेटे की फोटो लेकर कोतवाली पहुंची,तब पता चला कि हाइवे किनारे गोली मारकर जो शव फेंका गया था वह उनके बेटा का है,इस मामले में मां की ओर से अज्ञात हत्यारों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है,मृतक अतुल की उम्र 26 साल थी जो इंद्रा कॉलोनी,शांति कुंज,गली नम्बर 3 में रहता था,पुलिस को किरायेदार ने बताया कि हेलमेट पहना एक युवक अतुल के पास आया था,वह एक घण्टे अतुल के कमरे में उसके साथ था,बाद में अतुल उसी के साथ घर से निकला था,जिस युवक का शव 14 जून की सुबह तेलीपुरा के पास हाईवे किनारे बरामद हुआ था उसकी शिनाख्त के बारे में पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम राठौर ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त अतुल शर्मा के रूप में हुई,वह शहर के इंद्रा कॉलोनी में रहता था,उसकी गोली मारकर हत्या की गई,पुलिस अब आगे की तहकीकात कर रही है..
उधर हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रेस वार्ता कर पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं, उन्होंने कहा कि जिले में लगातार असुरक्षा का वातावरण बन रहा है और पुलिस का अपराधियों पर कोई डर नहीं दिख रहा है,उन्होंने नैनीताल के पर्यटन को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाह होने का आरोप लगाया है,उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने नैनीताल को आरामगाह बना लिया है और प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण नैनीताल का पर्यटन कारोबार चौपट हो रहा है,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी हालातों में सुधार नहीं होता तो कांग्रेस इन सभी मुद्दों को लेकर जल्द एक बड़ा जन आंदोलन करेगी …