बाबा कण्डोलिया का वार्षिक पूजन और भण्डारा धूमधाम से सम्पन्न…
पौड़ी नगर के भूमियाल देवता कण्डोलिया बाबा के मन्दिर में हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक पूजन और भण्डारा आज बड़ी ही धूमधाम और शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया, सुबह से ही जारी बारिश के बाद भी मन्दिर में भक्तो का तांता लगा रहा और हजारों की तादाद में भक्त बाबा के दर्शन को आसपास और दूरदराज के क्षेत्रो से पहुंचे, भक्तो ने कण्डोलिया ठाकुर के दर्शन करते हुए अपनी मनोकामना मांगी और प्रसाद ग्रहण किया, मान्यता है कि कण्डोलिया ठाकुर के दरबार मे जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी हाज़िरी लगाता है, उसकी सभी मनोकामनायें पूरी होती है और सभी दुखों से भक्त मुक्ति पाता है, इससे पूर्व बीती रात भक्त बाबा के जयकारों और भजन के साथ पूरी रात जागरण करते रहे,मन्दिर का इतिहास है की बाबा की डोली को यहाँ एक कंडी में लाकर स्थापित किया गया था, जिसके नाम पर मन्दिर कंडोलिया के नाम से जाना जाने लगा,पेश है “जागो उत्तराखण्ड” पर पूजन और अंतिम दिन सम्पन्न भण्डारे की एक झलक…