बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पहुंचे केदारनाथ धाम, की पूजा अर्चना…

0
5

देहरादून में अपनी नई फिल्म की शुटिंग कर रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अचानक मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान धाम में अक्षय को देख उनके फैंस खुश हो गए। देखते ही देखते अक्षय को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। अक्षय कुमार ने जहां धाम में पूजा अर्चना की तो वहीं लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों देहरादून आए हुए हैं। मंगलवार को वे सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। धाम पहुंच उन्होंने पूजा अर्चना की। मंदिर के बारे में जानकारी भी ली। वहीं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी/ केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेता को बाबा केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा रूद्राक्ष माला भेंट की। बताया जा रहा है कि इसके बाद वे शूटिंग के लिए बुधवार से दो दिन के लिए रुड़की जाएंगे।

बता दें कि अपनी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। बीता हुआ साल अक्षय के लिए कुछ खास नहीं रहा है। उनकी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, वे सभी फ्लॉप हुई हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है। इस साल भी अक्षय की फिल्मों का हाल कुछ ऐसा ही रहा है। अब अक्षय केदारनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अक्षय ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here