होम क्वारंटाइन होने का फायदा उठा कर शादी समारोह में शामिल होने पर मुकदमा दर्ज..
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
एक ओर जहां आजकल प्रवासियों के आने से कोरोना के केस उत्तराखण्ड में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रशासन दिन-रात अपने सीमित साधनों में प्रवासियों की सेवा में लगा है,वहीं कुछ प्रवासी इस खतरे को जानते हुए भी होम क्वारंटाइन होने का फायदा उठा रहे हैं,ताजा मामला टिहरी जिले के कीर्तिनगर तहसील का है,जहाँ से टिहरी जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला आया था
उसी क्षेत्र में ग्राम सभा धौड़न्गी में 16 मई को उत्तरप्रदेश से आये नरेंद्र सिंह पंवार पुत्र सुरेंद्र सिंह पंवार को पूरे परिवार के साथ प्रशासन व ग्राम प्रधान द्वारा उनके छोटे बच्चों व बुजुर्ग महिला का लिहाज करते हुये घर मे ही सभी नियमों का पालन करने की हिदायद देकर उनके घर में ही होम क्वारंटाइन किया गया था,परन्तु नरेंद्र पंवार व उनकी पत्नी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 23 मई 2020 को अपने किसी रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने सुपाणा गाँव चले गये, सुपाणा ग्राम प्रधान द्वारा इनका विरोध किया गया व इसकी सूचना ग्राम प्रधान धौड़न्गी को फोन कर के दी गई,जिसके बाद प्रधान व प्रशासन द्वारा इन पति- पत्नी पर आज 25 मई को सेक्शन 188आई पी सी की धारा 269 और आपदा प्रबंधन एक्ट में 51A के तहत मुकदमा किया गया है।