कोड़ में खाज की तरह मेसमोर गधेरे में पालिका के अवैध कूड़े में आज फिर लगी आग..

0
252

कोड़ में खाज की तरह मेसमोर गधेरे में पालिका के अवैध कूड़े में आज फिर लगी आग..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी नगर पालिका द्वारा मेसमोर गधेरे में अवैध रूप से डंप किए जा रहे कूड़े में आज फिर आग लग गयी! कुछ दिनों पूर्व भी इस कूड़े में आग लग गयी थी,यह आग कौन लगाता है? इसका पता नगर पालिका नहीं लगा पाती है?लेकिन कूड़े में लगी इस आग ने स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है, एक तो एनजीटी के नियम कानून को ताक पर रखकर यह कूड़ा यहां डंप किया जा रहा है,ऊपर से कोढ़ में खाज ये कि हर साल यह कूड़ा इसी तरीके से धू-धू करके जलता रहता है,जिससे स्थानीय लोगों के फेफड़ों में यह जहर से भरा धूंआ भर जाता है और तमाम बीमारियों को न्योता भी देता है,आज स्थानीय निवासी पास्टर राजीव ने खुद यह वीडियो बनाकर “जागो उत्तराखण्ड” को भेजा है ,आप भी इस वीडियो को देखें और कमेंट -शेयर करें,जिससे कि नगर पालिका परिषद पौड़ी पर दबाव बने कि वह इस आग को बुझा कर जल्दी से जल्दी इस कूड़ा निस्तारण स्थल को यहां से शिफ्ट कर जनता को राहत पहुंचाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here