जागो उत्तराखण्ड एक्सक्लुसिव :
पौड़ी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत का भ्रष्टाचार-01
उत्तराखण्ड के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की खबरें आप लगातार पढ़ते और देखते रहे हैं,लेकिन आज आपको शिक्षा विभाग के अधिकारियों का ऐसा घिनौना चेहरा दिखाया जा रहा है,जो ये साबित कर देगा कि अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति और अनुमोदन के नाम पर शिक्षा विभाग के अधिकारी किस तरह का घिनौना खेल खेलते रहे हैं,पौड़ी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत इस वीडियो में जनपद के एक अशासकीय विद्यालय में अपने भाई की नियुक्ति किये जाने को लेकर जनपद के एक विद्यालय के प्रबंधक पर न केवल दवाब बना रहे हैं,बल्कि ये भी कह रहे हैं कि मैं देखता हूँ इंटरव्यू कैसे होता है? इससे ज़ाहिर होता है कि अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधक नहीं बल्कि इस तरह के भ्रष्टअधिकारी नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और पैसे के लेन देन के मुख्य दोषी है,विद्यालयों के प्रबंधक तो मात्र इनके हाथों की कठपुतली बन बदनाम हो रहे हैं,इस वीडियो में उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरे राम यादव भी हैं,दोनों अशासकीय कॉलेजों में नियुक्तियों को लेकर हुये भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ झण्डा बुलन्द किये हुए पौड़ी के स्थानीय युवा मातंग मलासी के लिये किस तरह के अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, वो भी आप सुन सकते हैं, साफ़ जाहिर है इनके लिये उत्तराखण्ड का पढ़ा लिखा क़ाबिल नौजवान सिर्फ एक बेवकूफ है ,क्योंकि नियुक्ति तो इन भ्रष्ट अधिकारियों को अपनी सेटिंग-गेटिंग के हिसाब से ही करनी है”जागो उत्तराखण्ड”के पास शिक्षा विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के और भी कई वीडियो हैं,जिसमें ये अधिकारी पैसे का लेन देन भी कर रहे हैं”जागो उत्तराखण्ड” जल्द ही ये सारे वीडियो शिक्षा मन्त्री ,शिक्षा विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों और विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की जाँच के लिये गठित एसआईटी को सौंप कर दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़,शिक्षा विभाग से भ्रष्टाचार की सफ़ाई का अभियान शुरू करेगा