आप सभी का शुक्रिया हमारे चैनल को लाइक, शेयर और कमेन्टस करने के लिए…
वनमाफिया द्वारा मीडियाकर्मियों को ट्रक के नीचे कुचलने की धमकी पर आखिरकार जीरो करप्सन और बेहतर लाॅ एंड आर्डर का दावा करने वाली त्रिवेन्द्र सरकार ने संज्ञान लिया है और कम से कम खुद मुख्यमन्त्री ने कहा है, कि वे इस वीडियो को सोशलमीडिया मे देख चुके हैं,उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके शासन प्रशासन की आखें खोलने का काम करेंगे,आप सब का आभार और सादर धन्यवाद
-समस्त सदस्य “जागो उत्तराखण्ड” टीम