अल्मोड़ा को मिली सिटी बस की सौगात, बस 10 रुपए में करें सफर…

0
16

Uttarakhand News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले को आखिरकार सिटी बस की सौगात मिल गई है। जिससे सफर आसान हो जाएगा। जी हां अब आप अल्मोड़ा के कोने-कोने में बड़ी आसानी से जा सकते है। शहरवासियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। आइए जानते है इस बस सेवा का किराया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अल्मोड़ा से नए कलेक्ट्रेट भवन की दूरी करीब 7 किलोमीटर है। वहां जाने के लिए कोई भी साधन नहीं था। स्थानीय लोग काफी समय से इस रूट पर सार्वजनिक वाहन शुरू करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद डीएम वंदना सिंह के प्रयासों से शहर को पहली सिटी बस मिल गई।

बताया जा रहा है कि 16 सीटर यह बस अल्मोड़ा के नए कलेक्ट्रेट तक लोगों को लाने ले जाने के लिए रहेगी। इसका किराया न्यूनतम 10 रुपये रखा गया है। प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ेगा। जिससे कम किराए में नए कलेक्ट्रेट भवन में आने-जाने के लिए आम जनता के साथ कर्मचारियों को काफी लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here