मालदेवता सहस्त्रधारा इलाके में चलाया गया स्वच्छता अभियान

0
118

युवाओं की उभरती हुई सोच नेचर्स बड्डी द्वारा गुरुवार को मालदेवता सहस्त्रधारा इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह इलाका उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है, पर कूड़े के निस्तारण की कोई सुदृढ़ साधन न होने के कारण यहाँ पर जगह जगह कूड़ा फैला रहता है। टीम नेचर्स बड्डी से अभिषेक और हर्ष वर्धन वर्मा ने इस समस्या को देखा और निस्तारण हेतु इस स्वछता अभियान की योजना बनाई। लगभग 15 जगहों पर क्षतिग्रस्त कूड़ादान देखे गए, जो समस्या को और भयानक रूप दे रहा है। स्वछता अभियान का समापन उत्तराखंड की युवा लेखिका प्रज्ञा थपलियाल की पुस्तक “लाइफ इन माई शूज़” के विमोचन से हुआ। इस स्वछता अभियान को 22 युवा स्वयं सेवकों द्वारा कोरोना महामारी को मध्यनज़र रखकर ग्लव्स सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी के प्रयोग के साथ सम्पन्न किया गया। वाइरल बग्स फ़िल्म के सदस्यों का भी इस स्वछता अभियान को भरपूर सहयोग मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here