जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग टिहरी(गढ़वाल)
टिहरी गढ़वाल के घनसाली के निकट चिरबटिया क्षेत्र में बादल फटा ..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी गढ़वाल के घनसाली के निकट चिरबटिया क्षेत्र में बादल फटा है!थार्ती-भटवाड़ा गाँव के नेलचामी गाड़ में भारी मलबा आने के चलते ग्रामीणों की सिंचित कई हेक्टेयर भूमि को हुआ भारी नुकसान हुआ है,साथ ही धान की फसल को भारी नुकसान होने की ख़बर है।सूचना प्राप्त हुयी है कि थार्ती-भटवाड़ा क्षेत्र में तीन पुलिया भी बह गयी हैं।