‘रन फॉर यूनिटी’ और ‘नशामुक्ति’ के लिए मैराथन आयोजित, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी…

0
69

Dehradun Marathon 2022: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे आज राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर एक मैराथन दौड़ का आयोजित की गई। इस पुलिस मैराथन के जरिये हजारों लोगों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ और ‘नशामुक्ति’ का संदेश दिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार सहित हजारों की संख्या में लोगों ने मैराथन रेस में हिस्सा लिया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  हंस फाउंडेशन के सहयोग से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में देश की एकता और नशामुक्ति का संदेश देने के लिए यह मैराथन आयोजित हुई।  इसके लिए कुल 15 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अफगानिस्तान, ब्रिटेन, अमेरिका, पेरू, नेपाल, दक्षिणी सूडान और जापान समेत 15 देशों के 112 लोग भी इससे जुड़ेंगे।

बताया जा रहा है कि  इस मौके पर अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह ड्रग्स या किसी भी नशे की आदत से बचें। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here