सीएम ने दिए AE और JE भर्ती परीक्षा की जाँच के आदेश, कही ये बात…

0
27

उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली के खुलासे और मामले की जांच के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। शासन ने अब AE और JE भर्ती परीक्षा की भी जाँच के आदेश दिए है।मामले में सीएम पुष्कर धामी ने साफ कहा की इस मामले में मेरे पास शिकायत आई थी। जिस पर जांच बैठाई जा रही है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब AE और JE भर्ती पर तलवार लटक सकती है। सीएम ने भर्ती परीक्षा के जांच के आदेश दिए है। बताया जा रहा है कि पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एई व जेई भर्तियों का पेपर लीक होने को लेकर सवाल उठ रहे थे। इन भर्तियों की जांच एसएसपी हरिद्वार करेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद ही आयोग इन भर्ती परीक्षाओं में अगली कार्रवाई करेगा। इसके अलावा आयोग में अति गोपनीय अनुभागों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए सिक्योरिटी ऑडिट कराया जाएगा। सीएम ने इसकी जाँच के आदेश भी दे दिए हैं।

बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा आगामी कैबिनेट में सख्त नकल विरोधी क़ानून लाया जा रहा हैं। सीएम ने कहा है कि हमारी कोशिश हैं की एक बार पूरी सफाई हो जाए। जिसके बाद तमाम नकल करने वालों और नकल कराने वालों को सबक मिल जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here