अब हफ़्ते में तीन दिन सीएम तीरथ लगाएंगे “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम..

0
344

अब हफ़्ते में तीन दिन सीएम तीरथ लगाएंगे “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम..

भाष्कर द्विवेदी जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

प्रति सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आयोजित होगा जनता मिलन/जनता दर्शन कार्यक्रम..

सीएम कैम्प कार्यालय स्थित जनता दर्शन हाल में अपराहन 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा जनता मिलन कार्यक्रम..

मुख्यमन्त्री तीरथ सिंह रावत के एक माह के साप्ताहिक कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है, मुख्यमन्त्री के निर्देश पर जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपर सचिव मुख्यमन्त्री अरूणेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वाहन 9ः30 से 11 बजे तक पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे,जबकि सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 11 से 12 बजे तक जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमन्त्री सोमवार से शुक्रवार तक,अपराह्न 12 से 01 बजे तक गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे तथा अपराह्न 01 बजे से 02 बजे तक विधायको से भेंट करेंगे,विधायको से भेंट कार्यक्रम बुधवार एवं शुक्रवार को नही होगा,मुख्यमन्त्री अपराह्न 4 बजे से 5ः30 तक विभिन्न विभागों के प्रस्तुतीकरण एवं बैठकों में प्रतिभाग करेंगे। प्रतिदिन पूर्वान्ह के कार्यक्रम/मुलाकात कैण्ट स्थित कैम्प कार्यालय में होंगे तथा प्रतिदिन अपराह् के कार्यक्रम/मुलाकात सचिवालय स्थित कार्यालय से होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here