दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि देने कंगसाली-थाती ठेला पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र के ख़िलाफ़ आक्रोश,परिजनों ने लौटाये चैक ..
गौरव तिवारी /भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में कंगसाली के पास हुए हादसे में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि देने पहुँचे मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र को आज परिजनों और स्थानीय जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा,आलम ये था कि मुख्यमंन्त्री, उत्तराखण्ड सरकार,शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग के ख़िलाफ़ आक्रोशित जनता ने जबरदस्त नारेबाजी की और जब मुख्यमन्त्री ने परिजनों को एक एक लाख रुपए के चैक देने की बात कही तो परिजनों ने चैक लेने से इन्कार करते हुऐ छः सूत्री मांग पत्र मुख्यमन्त्री को सौंप दिया
“जागो उत्तराखण्ड”ने पिछले दिनों “मुख्यमंन्त्री का टिहरी से सौतेला व्यवहार क्यों? शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी,जो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हुयी थी,जिसके बाद मुख्यमंन्त्री का ये दौरा “फेससेविंग” और “क्राइसिस मैनेजमेंट” के रूप में देखा जा रहा है
लेकिन कार्यक्रम महज़ एक खानापूरी बन कर रह गया,क्योंकि मुख्यमन्त्री ने घटना स्थल पर जाना भी जरूरी नहीं समझा व आधा घंटे में पूरा कार्यकम निपटा कर देहरादून लौट आये,अब प्रतापनगर क्षेत्र की जनता ने ऐलान किया है कि आगामी तेरह अगस्त को मुख्यमन्त्री व स्थानीय विधायक के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया जायेगा,जिससे टिहरी औऱ प्रतापनगर क्षेत्र की लगातार उपेक्षा से मुख्यमंन्त्री और उत्तराखण्ड सरकार बाज आये।