सीएम योगी के पिता का फूलचट्टी घाट पर अन्तिम संस्कार..
सुदीप कपरूवान,जागो ब्यूरो यमकेश्वर:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट का आज यमकेश्वर के फूलचट्टी घाट पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया,कल देर शाम उनका पार्थिव शरीर उनके गाँव पंचुर पहुँच गया था,जँहा पर उच्च शिक्षा मन्त्री धन सिंह रावत सबसे पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुँचने वालों में से थे,आज फूलचट्टी घाट पर सीएम त्रिवेन्द्र समेत कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी,सीएम योगी कोरोना महामारी के चलते अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की वजह से पिता के अन्तिम दर्शनों के लिये भी न आ सके ,योगी के पिता आनन्द सिंह बिष्ट का कल एम्स दिल्ली में निधन हो गया था,वे काफी लम्बे समय से बीमार थे,सीएम योगी के पिता आनन्द सिंह बिष्ट वन विभाग से रेंजर के पद से सेवानिवृत्त हुये थे,सीएम के पिता के साथ बिताए पलों को आज भी स्थानीय लोग नहीं भूल पाते हैं,हंसमुख स्वभाव के धनी आनन्द सिंह बिष्ट फारेस्ट सेवा से सेवा निवृत्त होने के बाद सामाजिक कार्यो में भी काफ़ी व्यस्त थे,यमकेश्वर क्षेत्र में उच्च शिक्षा को लेकर चिंतित होने के कारण उन्होंने विथ्याणि में सन 1998 में गुरू गोरखनाथ महाविद्यालय की भी नींव भी रखी थी,स्वर्गीय बिष्ट राज्य आंदोलनकारी भी थे,यमकेश्वर क्षेत्र में उच्च शिक्षा को घर घर पहुंचाने वाले आनन्द सिंह बिष्ट की उम्र वर्तमान में लगभग 90 वर्ष थी,वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती सावित्री देवी,चार पुत्र बड़ा मानेंद्र, योगी आदित्य नाथ, शैलेन्द्र मोहन, महेंद्र तथा तीन पुत्रियां- पुष्पा देवी,कौशल्या देवी और शशि देवी को छोड़ गये है।