लॉकडाउन में किन कारोबारों और जरूरी कामों के लिये मिलेगी छूट..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
https://youtu.be/3GPfoIFHADg
जिला प्रशासन पौड़ी ने लॉक डाउन में शिथिलता देते हुये कई छोटे कारोबारियों समेत आम जन को भी छूट दी है,इसका मकसद मजदूर और खेती किसानी से जुड़े लोगों समेत आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग को राहत देना है,अभी भी कई कारोबारी और जनसामान्य ये नहीं समझ पा रहा कि किन कारोबारों और कामों के लिये सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुये जिला प्रशासन ने छूट दी है?”जागो उत्तराखण्ड”से बातचीत में पौड़ी के उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह ने इन सारे बातों को स्पष्ठ किया है,जिससे किसी के मन में इन छूटों के प्रति कोई भी दुविधा की स्थिति न रहे।