भ्रामक जानकारी फैलाकर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा दम्पति की छवि ख़राब करने को लेकर नमन चन्दोला के ख़िलाफ़ एसएसपी पौड़ी को शिक़ायत..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
ब्लाक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के प्रमुख महेंद्र राणा और उनकी धर्मपत्नी बीना राणा,जो कि कल्जीखाल ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख है ने एसएसपी पौड़ी को पौड़ी के एक युवक नमन चन्दोला
जो खुद को समाजसेवी बताते हैं,द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार राणा दम्पति के ख़िलाफ़ भ्रामक जानकारी फैलाकर उनकी सामाजिक-राजनीतिक छवि खराब करने का आरोप लगाते हुये,युवक के कृत्य को आपराधिक बताते हुये एक लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्यवाही की माँग की है
राणा दम्पति का कहना है कि उनका इस तरह की ओछी हरकतों पर ध्यान देने के बजाय क्षेत्र के विकास कार्यों और जनसमस्याओं को सुलझाने पर फ़ोकस रहता है,लेकिन पूर्व में समझाने के बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है
एसएसपी पी.रेणुका देवी ने “जागो उत्तराखण्ड” को बताया कि शिक़ायत साइबर सेल को अग्रसारित कर दी गयी और युवक नमन चन्दोला की फेसबुक आईडी समेत अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है।