कांग्रेस ने मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ो के तहत किया प्रदर्शन

0
114

हरिद्वार । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशानुसार भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री को धरना प्रदर्शन के माध्यम से यह कहा कि आपने साढ़े  तीन साल में युवाओं को कितने रोजगार दिए। इस पर सरकार तुरंत श्वेत पत्र जारी करें।शहीद भगत सिंह चैक पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार दो या वरना गद्दी छोड़ो को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदेश महामंत्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि युवा बेरोजगार है। उनके परिवार भूखे मर रहे हैं, परंतु रोजगार नहीं है। मुख्यमंत्री आप ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि भाजपा सरकार आते ही प्रदेश के अंदर कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा सब को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री कृपया इस पर श्वेत पत्र जारी करें आपने कितने युवाओं को रोजगार दिया। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं ,परंतु साडे तीन साल में आपने एक भी रिक्तियां नहीं निकाली। आपने बेरोजगार भत्ता देने की बात कही थी।  एक भी बेरोजगार को आपने भत्ता नहीं दिया।आप इस उत्तराखंड में शासन के लायक नहीं रह गए हैं। कृपया अब इस्तीफा दे दो या बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का कार्य करें। युवा जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन ने कहा कि युवा रोजगार के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। परंतु इस सरकार में खाने के भी लाले पड़ गए हैं।युवा आत्महत्या कर रहा है परंतु यह गूंगी बहरी सरकार से युवाओं को सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सतीश कुमार,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी,नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, चैधरी बलजीत सिंह, शुभम अग्रवाल, रवि कश्यप, शैलेन्द्र एडवोकेट, जटाशंकर श्रीवास्तव,जिला पं.सदस्य रोशनलाल,बी.एस.तेजियान, कैलाश प्रधान, दिनेश पुंडीर, अंजू द्विवेदी, नईम कुरैशी, हाजी रफी खान, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद सहाबुद्दीन, पार्षद जफर अब्बासी, तहसीनअहमद, सुभाष कपिल, श्याम सिंह, पुनीत कुमार, शफकत अली, सुनील कड़च्छ, आकाश भाटी, शाहनवाज कुरेशी, विशाल राठौर, अनिल शर्मा, दिग्विजय सिंह यादव, हरिशंकर प्रसाद, शाहनवाज खान, विजय सिंह सैनी, प्रमोद धीमान, सतीश दुबे, अमित चंचल, धूम सिंह सैनी, हरद्वारी लाल,रोहित मेहरा, बलवंत शर्मा, सनी मल्होत्रा, महेंद्र सिंह,वेद रानी, तेजपाल सिंह, शमीम अहमद आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here